Mobile Sim को लेकर 1 सितंबर से हो जाएगा बड़ा बदलाव
अनचाही कॉल्स मैसेजेस और ठगी का शिकार इस सबसे आप काफी परेशान होंगे लेकिन अब यह परेशानी जल्द खत्म होने वाली है स्पैम कॉलर्स पर अब ट्राई का सीधा डंडा चलेगा पूरी खबर आपको समझाते हैं इस पोस्ट में नमस्कार आप देख रहे हैं टेक टॉक संदीप और मैं हूं संदीप स्पैम कॉलर्स पर ट्राई सख्त है और सख्त रुख अपनाते हुए
ट्राई ने एक आदेश पारित कर दिया है टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक नया अपडेट जारी किया है और इस अपडेट में टेलीकॉम डिपार्ट टमेंट ने ट्राई के नए फैसलों को लेकर डिटेल में जानकारी दी है और इस नियम के लागू होने के बाद अनचाही कॉल्स की को लेकर होने वाली समस्या जो है वह काफी हद तक छूट जाएगी इसके लिए सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं जी हां आपको आने वाली स्पैम कॉल्स अब नहीं आएंगी
स्पैम कॉल्स को निर्देश में क्या कहा गया है
पहले वो आपको बताते हैं तो ट्रान टेलीकॉम कंपनियों को कई ऑर्डर्स दिए हैं जिसमें निजी नंबर से कॉल करने वाले टेली मार्केटर को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं ट्राई ने आदेश नहीं मानने वाले टेलीमार्केटर को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए हैं ऐसे में अब आपके पास 1 सितंबर से अनचाहे एसएमएस और कॉल नहीं आएगी वहीं ट्राई ने ऑटोमेटिक रोबोटिक कॉल्स करने वालों पर भी सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है देखिए सरकार पिछले काफी समय से टेलीकॉम सेक्टर में अनचाही कॉल्स के जरिए होने वाली ठगी को रोकने के लिए काम कर रही है ट्राई की तरफ से जारी किए गए इस नियम को 1 सितंबर 2024 से लागू कर दिया जाएगा
स्पैम कॉलर्स नए नियम है क्या |
अब सवाल य कि यह नए नियम है क्या तो ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई अपने निजी मोबाइल नंबर से टेलीमार्केटिंग कॉल करते हैं तो मोबाइल नंबर को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा सरकार की ओर से टेलीमार्केटिंग के लिए एक नई मोबाइल नंबर सीरीज जारी की गई है और टेलीकॉम सेक्टर्स ने फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के चलते नई 160 वाली नंबर सीरीज शुरू की है ऐसे में बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर को 160 नंबर सीरीज से प्रमोशन कॉल और मैसेजेस करना होगा ट्राने टेलीकॉम सर्विसेस प्रोवाइडर airtelhellotunes.in है नए नियम के लागू होने के बाद लोगों को अनचाहे कॉल्स और मैसेजेस से परेशानी नहीं होगी और नए नियम में ऑटोमेटिक जनरेट कॉल्स यानी रोबोटिक कॉल्स को मैसेजेस को भी शामिल किया गया है इस पर भी अब कड़े एक्शंस लिए जाएंगे आपको ये रिपोर्ट कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment