बुधवार, 12 जनवरी 2022

How to Become a Screenplay Writer with Full Information? पूरी जानकारी के साथ Screenplay Writer कैसे बनें?

By:   Last Updated: in: ,

Become a Screenplay Writer with Full Information? पूरी जानकारी के साथ Screenplay Writer कैसे बनें?


#HowtoBecomeaScreenplayWriter? #Career #Education

पूरी जानकारी के साथ Screenplay Writer कैसे बनें? बिना script के तो एक छोटा सा ad भी नहीं चल सकता. ऐसे में writers के लिए बहुत अच्छा मौका है नाम कमाने का. आज की इस article में हम आपको यही बतायेंगे की आप एक Screenplay Writer कैसे बन सकते हैं. तो बने रहें हमारे साथ अंत तक.  

बहुत सारे लोग हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। नाम कमाना चाहते हैं। Screenplay Writer के लिए इंडस्ट्री खुली हुई है। बिना स्क्रिप्ट  के तो एक छोटा सा ऐड भी नहीं चल सकता है। ऐसे में राइटर्स के लिए बहुत अच्छा मौका है। नाम कमाने का आज की इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे। की आप एक स्क्रीनप्ले राइटर कैसे बन सकते हैं तो बने रहे हमारे साथ अंत तक तो चलिए जानते हैं कि आप एक स्क्रीनप्ले राइटर कैसे बन सकते हैं। ऐसा कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं है। जिससे यह कहा जा सके कि इसे फॉलो करके आप एक प्रिंट ले राइटर बन ही जाएंगे। स्क्रीनप्ले राइटर बन्ना आपकी इंटरेस्ट पर पर डिपेंड करता है। कुछ ऐसे पॉइंट है जिन्हें स्ट्रीट फॉलो करके आप स्क्रीनप्ले राइटर बन सकते हैं। 


  1. Start writing आपको लिखना शुरु कर देना

 लिखना शुरू करने राइटर कौन बन सकता है जो लिखता है। अब शुरुआत में ही अच्छा लिखने लगी। ऐ जरूरी नहीं है। इसलिए आपको रोज लिखना  है जो भी आपके मन में आए। ओ सब आपको लिख देना हैं। धीरे-धीरे आप देखेंगे  कि आपकी राइटिंग अच्छी होती जा रही है। फिर आप कहानियां लिखना शुरू करें। अगर आपको स्क्रीनप्ले राइटर फील्ड में आगे बढ़ना है तो आपको शुरुआत यहीं से करनी होगी। 


  1. Understand the industry इंडस्ट्री को समझे।

इंडस्ट्री को समझना होगा। आपको इंटरटेनमेंट की बिजनेस को समझना होगा सभी टेलीविजन , शो या मूवीस पर ध्यान देना है। की क्या दिखाया जा रहा है आपको जितनी भी स्क्रीन प्ले स्क्रिप्ट मिले तो उन सभी को पढ़ देना है। देखिए कि बाकी सक्सेसफुल स्क्रीनप्ले राइटर कैसे लिखते हैं, ए सब तभी हो पाएगा। जब आप इस इंडस्ट्री के आसपास रहेंगे। मुंबई फिल्म ऑफ सीरियल इंडस्ट्री का घर है । यहां पर स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी और एजेंसी है। आपको भी यही आस पास रहना होगा ताकी यहां के लोगों से जान पहचान बन सके और आप बाकी स्क्रीनप्ले राइटर को जान सकें। उनका लिखा पढ़ सके।


  1. Find menter एक मेंटल ढूंढे। 

आपको अपने लिए एक मेंटल ढूंढना है जो आपको फिल्म इंडस्ट्री में जाने का मौका दें। अगर आपको ऐसा कोई भी मैटर नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। नई स्क्रीनप्ले राइटर के लिए कई सारे मेंटरशिप प्रोग्राम होते रहते हैं। आपको बस का पता करते रहना है कि कब ऐसा कोई प्रोग्राम हो रहा है और उस में भाग लेना है ।


  1. Find job in film industry फिल्म इंडस्ट्री में कोई जॉब ढूंढ 

किसी भी तरह से फिल्म इंडस्ट्री में जॉब लेना है। किसी भी तरह का कोई सा भी जॉब क्यों न हों क्योंकि आपका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है तो यही एक तरीका है। इस इंडस्ट्री में एंटर होने का और आप असिस्टेंट की तरह काम कर सकते हैं। और वहां के इक्विटी और बाकी लोगों से जान पहचान बना सकते हैं। असिस्टेंट को हमेशा  स्क्रिप्ट दी जाती है। कॉपी करवाने  के लिए तो आपके पास मौका रहता है। उसे पढ़ने का या उसकी एक कॉपी रखने का और काम आपको बाहर रहते हो। इस जरूर करना है। वह यह है कि आपको वहां सबसे अच्छा बिहेव रखने का क्योंकि तब आप  किसी से  भी बात कर सकते हैं। कई बड़े एक्टर एक्ट्रेस की असिस्टेंट के साथ अच्छी बनती है तो अगर आप बाद में उनको अपनी स्क्रिप्ट सुनाना चाहो तो वह ध्यान दें तो नहीं यह भी


  1. Constantly learning लगातार लिखते रहें 

आपको स्क्रीन्राइटिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए कोर्स भी सीखना है या तो आप ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं या फिर अब ऑनलाइन कोई बढ़िया कोर्ट देख सकते हैं। आजकल सभी लोग ऑनलाइन कोर्ट  प्रिफर करते हैं क्योंकि इसमें एक तो कहीं जाना नहीं होता और कोर्स के बाद सर्टिफिकेट भी मिल जाता है। ऑनलाइन कोर्स में भी आप फ्री कोर्स और पेड़ कोर्ट में से चुन सकते हैं। फ्री कोर्स में आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है जबकि पेड़ कोर्ट में आपको सर्टिफिकेट दिया जाता। सारे वेबसाइट है जहां से आप एक कोर्स कर सकते हैं। फ्री कोर्ट के लिए आप www.coursera.org www.udemy.com पर सकते हैं। यहां से आप पैड कोर्स भी कर सकते हैं। बेड कोर्स के लिए आपको www.ivirtualacademy.com, aaft.com जैसी बड़ी-बड़ी साइट पर जा सकते हैं।


  1. Join writers group किसी राइडर ग्रुप में ज्वाइन होना हैं। 

 किसी राइटर्स ग्रुप से जुड़े। या दूसरे राइटर्स के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाएं ऐ ग्रुप बन वर्चुअल भी हो सकता है। और फिजिकल भी। अभी जो टीवी शो चल रहे हैं उसके प्लॉट पर और आगे आने वाले एपिसोड पर एक डिप्ली  डिस्कशन करें यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। अपने आइडिया शेयर करने और क्रिएटिव राइटिंग प्रैक्टिस करने का


  1.  Make portfolio एक पोर्टफोलियो बनाएं। 

आप यह बात याद रखें कि आपको किसी का भी। वेट नहीं करना है की वह आप एस ए राइटर हायर करें। आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना है ताकि जब कोई आपसे पूछे कि आपने अब तक क्या-क्या किया है तो आप उसे दिखा सकूं। पोर्टफोलियो से सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है।


  1. Make support team अपनी खुद की सपोर्ट टीम बनाएं।

 शुरुआत में जब आप इस इंडस्ट्री में एंटर होंगे तो आपको कोई नहीं जानता होगा। लेकिन ऊपर फॉलो करने के बाद जब आपकी थोड़ी बहुत पहचान बन जाए तो आपको अपना खुद का सपोर्ट टीम बनाना है ताकि कल को अगर आप अपनी स्क्रिप्ट से ही खुद फिल्म डायरेक्ट करना चाहे तो उसके लिए आपके पास लोग हो जो आपको पर्सनली और मेंटली सपोर्ट। तैयार रहें 


  1. Register your script अपनी स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाएं।

 आप कहीं भी अपनी स्क्रिप्ट भेजें। उनसे पहले फिल्म राइटर्स एसोसिएशन स्क्रीन्राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर्ड जरूर करवाएं। इससे आपको यह फायदा ही होगा। की अगर कोई आपके स्क्रिप्ट का मिस यूज करना चाहिए। क्या आपको बिना रुपए दिए उस पर फिल्म बना ले तो आप उस के खिलाफ केस कर सकते है। फिल्म राइटर एसोसिएशन की साइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। 


  1. Sell your script अपनी स्क्रिप्ट को बेचे।

अपनी स्क्रिप्ट को बेचे। जी हां आपने सही सुना की मैं कह रहा हूं कि आप अपनी स्क्रिप्ट को सेल करें। कहां सेल करे इंडिया में बहुत कम प्रोडक्शन हाउस जो ऐसे हैं। जो बाहर से स्क्रिप्ट मंगवाते हैं। ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस के पास अपने खुद के स्क्रिप्ट राइटर होते हैं, लेकिन बॉलीवुड में तीन बड़े प्रोडक्शन हाउस है जहां आप अपनी लिखित स्क्रिप्ट भेज सकते हैं। ए तीन प्रोडक्शन हाउसेस है।

  1. Excel entertainment 

Script@ExcelEntertainment में आप मेल के जरिए खुद से जाकर भी अपनी स्क्रिप्ट भेज सकते हैं इसमें सिर्फ चुनने के तीन राउंड होते हैं

 

नंबर 1 राउंड आपको अपनी स्क्रिप्ट स्क्रिप्ट अरे एक्सीलेंट डॉट कॉम पर मेल करनी होती है और इसे 4 लोगों की टीम चेक करती है 

नंबर दो राउंड अगर आप की स्क्रिप्ट को फर्स्ट राउंड में पास कर दिया जाता है तो 3 लोगों की अलग टीम उसे पड़ती है 

नंबर 3 राउंड अगर आप दोनों राउंड पास कर जाती है तो फिर उसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी पढ़ते हैं ।


  1. Dharma productions

धर्मा प्रोडक्शंस के पास अपना खुद का स्क्रिप्ट एसेसमेंट विंग है जो स्क्रिप्ट को पड़ता है इनके पास हर महीने बहुत सारे स्क्रिप्ट आते हैं तो आपको बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है अगर ज्यादा टाइम बाद भी कोई रिप्लाई नहीं आता है तो आप इन्हें मेल फोन कॉल या खुद ऑफिस जाकर भी इंक्वायरी कर सकते हैं 


  1. Aamir Khan productions

आमिर खान प्रोडक्शन भी आउटसाइड की स्क्रिप्ट लेती है इस प्रोडक्शन हाउस का प्रोसेस भी एक्सेल इंटरटेनमेंट जैसा है इसमें भी तीन राउंड होते हैं और थर्ड राउंड पर आमिर खान की वाइफ किरण राव पढ़ती है अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आता है तो उसके बाद आमिर खान पढ़ते हैं और फाइनल करते हैं


 अगर आपका स्क्रिप्ट तीनों में से कोई भी प्रोडक्शन हाउस चुन लेती है इसके बाद आपके साथ वह कांटेक्ट करते हैं इस तरह आप अपने स्क्रिप्ट पर मूवी बनते देख सकते हैं जिससे आप की भी पहचान बढ़ती है और आपको ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता है 


तो चलिए अब जान लेते हैं जिससे आप इफेक्टिव स्क्रिप्ट लिख सकते हैं

  1. टिप्स :- 

स्क्रीन ब्राइटनेस का जो सबसे बड़ा रोल होता है वह है कि रोज कुछ ना कुछ लिखें चाहे आपको आधे घंटे का ड्रामा लिखना हो या 3 घंटे की मूवी उसके लिए जरूरी है कि आपकी क्रिएटिव हैप्पी बने ताकि आप अपने काम को परफेक्टली कर सके आप नियम बना लेकिन रोज 1 घंटे या 2 घंटे लिखना ही है चाहे कुछ हो जाए अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखे तो अपने आसपास देखें कुछ ना कुछ इंस्पायरिंग आपको मिल ही जाएगा तब 

  1. टिप्स:- 

बड़ी राइटर्स कहते हैं राइटिंग का पहला स्टेप है कि आपके दिमाग में जब कोई लौट आए आप उसे उसी वक्त कहीं लिख ले फिर चाहे आप नोटपैड में लिखें या फोन में लेकिन तुरंत लिख कर रख लें क्योंकि अक्सर बाद में खूब याद करने पर भी वह चीज याद नहीं आती है आप अपने थॉट को वैसे का वैसा लिखने बिना यह सोचे कि इसका इस्तेमाल कहां और कब करना है बाद में उसका यूज़ हो ही जाएगा 


  1. टिप्स :-

स्क्रिप्ट राइटिंग से रिलेटेड किताबें पड़े इससे आपको लिखने का आईडिया मिलेगा ठीक है से आपको प्लॉट तैयार करना है कैसे कैरेक्टर्स रखने हैं और कैसे क्लाइमैक्स लिखना है रोज एक किताब पढ़े जिससे आपकी समझ बनेगी 


तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल्स पसंद आया होगा। हम पूरी कोशिश आपको एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके कोई सवाल है जो आप हम से पूछना तो हमें कमेंट करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और आगे भी इस तरह के आर्टिकल को video के रूप में देखने के लिए हमारे चैनल TechTalkSandeep को सब्सक्राइब करना ना भूले और हमारे वीडियो को सबसे पहले देखने के लिए बैल आइकन को भी प्रेस जरूर करेंगे। मिलते हैं अगले आर्टिकल में जानकारी के साथ धन्यवाद।

1 टिप्पणी:
Write comment