मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

How to Start Business in Village? गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें?

By:   Last Updated: in: ,

How to Start Business in Village? गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें? 

हम में से ज़्यादातर लोग शहर जाकर नौकरी करने की सोचते हैं, लेकिन ऐसे कई काम हैं, जिन्हें कर के आप अपने गाँव में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और एक सुकून की ज़िन्दगी जी सकते हैं. वैसे शहर के लोग भी जब अपनी भाग-दौड़ की ज़िन्दगी से ऊब जाते हैं, तो गाँवों में ही जाने की सोचते हैं. और आज हम आप को बताएँगे कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज़ और उन्हें करने के तरीक़े, जिनके साथ आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं और धीरे - धीरे उन्हें ही बड़ा बना सकते हैं. इसीलिए


नया बिजनेस शुरू करने से पहले सभी के मन में इस तरह के सवाल उठते हैं जैसे कि

  1. गाँव मे मशीनरी बिजनेस
  2. घर का बिजनेस
  3. कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें
  4. २ लाख में बिजनेस
  5.  बिजनेस के बारे में जानकारी
  6. बिजनेस आइडिया

लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो यह सारी प्रॉब्लम दूर होने वाली है


How to Start own Business in Village? गांव में खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

अगर अपने देश को एक बॉडी स्ट्रक्चर की तरह देखा जाए तो दिल्ली मुंबई, बैंगलोर जैसे शहर ब्रेन है तो देश के सभी गांव देश की रीढ़ की हड्डी है।

 देश की ज्यादातर आबादी गांव में बसती है और अनाज उगाने से लेकर ज्यादा जरूरत है। गांव से पूरी होती है इसलिए जब किसी गांव का आर्थिक विकास होता है तो देश मजबूत होता है। हम में से ज्यादातर लोग शहर जाकर नौकरी करने की सोचते हैं। 

लेकिन ऐसे कई सारे काम है। जिसे करके आप अपने गांव में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और एक सुकून की जिंदगी जी सकते हैं। जैसे शहर के लोग भी जब अपनी भागदौड़ की जिंदगी से ऊब जाते। तो गांव में ही जाने की सोचते हैं 

तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया और उन्हें करने के तरीके  के साथ आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं और धीरे-धीरे उन्हें ही बड़ा बना  सकते हैं।


टॉप 8 बिजनेस आइडिया जो आप गांव में कर सकते हैं 



  1.  सबसे पहला है सब्जी की दुकान

 

सब्जी की दुकान बात जब खाने की आती है तो थाली में कम से कम एक सब्जी तो होनी ही चाहिए। ऐसे भी लोग हैं जो दो या तीन  तरह की सब्जियां खाना पसंद करते हैं। सिंपल सा कैलकुलेशन है कि बिना सब्जियों के तो हमारा खाना अधूरा  है। इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बार सब्जियां लेनी ही पड़ती है। फिर चाहे वह कितनी महंगी क्यों ना हो, इनकी जरूरत कभी भी खत्म नहीं होगी और ना ही उनसे जुड़े लोगों का बिजनेस खत्म होगा तो अगर आप अपनी खुद की सब्जी की दुकान खोलेंगे तो आराम से मुनाफा कमा सकते है। इन्वेस्टमेंट भी कम है और लॉस होने का कोई सवाल ही नहीं है। गांव में जो भी किसान सब्जियां उगाते हैं वह या तो लोकल मार्केट पर यह तो मंडी में बेच देते हैं। अगर आप अच्छा भाव पर ले आते हैं तो रिटेल प्राइस के हिसाब से इन से प्रॉफिट कमा ना कोई बड़ी बात नहीं है। साथ में अगर आप फ्रूट्स और सभी मौसमी फल रखते हैं तो यह आपको एक्स्ट्रा मुनाफा देंगे। 

  1. दूसरा हो सकता है ड्रिंकिंग वॉटर सप्लाई 

अगर आप सोच रहे हैं। गांव में तो सब के पास अपने ट्यूबवेल और हैंडपंप लगे रहते हैं तो पानी का जार कौन खरीदेगा तो किसी ने यह भी तो नहीं सोचा था ना कि एक दिन हम बिसलेरी या पैकिंग ड्रिंकिंग वॉटर फिल्टर पिएंगे पर हम पी रहे हैं क्योंकि आजकल हर कोई अपनी सेहत को लेकर के  फिक्र मंद रहता है । इसलिए आपको घरों में आरओ वाटर सिस्टम या फिल्टर दिख जाएंगे। वैसे भी 20 लीटर का जार 25 से ₹30 का पड़ता है तो पीने के लिए लोग आराम से खरीद सकते हैं और ऐसा हो भी रहा है। अगर आप अपने यहां एक छोटा सा प्लांट लगवा ले तो मिनरल वाटर का प्रोडक्शन कर सकते हैं। होम डिलीवरी के अलावा ऑफिस में चाय की दुकानों पर शोरूम में  बिजनेस ऑफिस में। आप पानी का जार दे सकते हैं। हे ना अच्छा आइडिया है।

  1. तीसरा हो सकते हैं ऑटो रिपेयर शॉप,

 कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्टेशन के लिए आजकल गांव में भी ज्यादातर लोगों के पास बाइक और स्कूटी रहती ही है। इसके अलावा भी बस टेंपो ई-रिक्शा और गुड्स कैरि करने वाली गाड़ियां भी होती है जिनकी सर्विसिंग और मरम्मत के लिए कोई ना कोई गैराज या ऑटो रिपेयर शॉप होनी चाहिए। तो अगर आपने मोटर मशीन की पढ़ाई की है या प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस है तो अपना खुद का ऑटो रिपेयर शॉप खोल सकते हैं। और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं अपने गांव में रहकर। यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

  1. अगला आइडिया  फिशिंग या फिश शॉप बिजनेस है।

 इसलिए फिशिंग में बंगाल ,उड़ीसा ,असम बिहार के आदेश के बाद तटीय राज्य तो समंदर किनारे बसे हैं। वहां पर लोग बहुत मछली खाते हैं। इसलिए वहां पर मछली पालिका परिषद और मछली की दुकानें खूब फलती फूलती है। ऐसे में फिश सप्लायर बनकर मछली की दुकान खोलकर या मछली पालकर लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं। आजकल तालाब के बदले टाइम भी मछली पाली जाती है जिसे बायोप्लेक्स परफॉर्मिंग कहते हैं। इस तरीके से मछली पालने में भी बहुत सारा लागत नहीं लगती है और इनमें प्रॉफिट भी ज्यादा है। इंटरनेट पर बायोप्लेक्स फॉर्मिंग  सर्च करते हैं तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। हम भी जल्दी ही इस पर एक अलग से। ब्लॉग लिखकर डाल देगे। आपके लिए तब तक के लिए आगे बढ़ते हैं 

  1. अगला बिज़नेस आईडिया है इलेक्ट्रीशियन। 

टीवी रेडियो मोबाइल मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हमारी जिंदगी पर अपना अलग-अलग स्पेस है मोबाइल टीवी एप्स मिक्सर ग्राइंडर सारी घरेलू चीजें हैं और सब को इनकी जरूरत पड़ती ही है और बिगड़ने पर खराब होने पर इन्हें बनाने के लिए कोई ना कोई तो चाहिए ही तो बस यहीं पर आपके लिए बहुत बड़ा अपॉर्चुनिटी है। अगर आपने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है या इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बनाने का काम कहीं से भी सीखा है तो इलेक्ट्रीशियन मैकेनिकल फिटर के तौर पर भी अपनी दुकान खोल कर काम कर सकते हैं। ज्यादातर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए उन्हें सही समय देकर कि आप बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जिसमें आपकी कमाई होती है। 

  1. अगले बिजनेस  आइडिया, रिटेलर शॉप । 

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। छोटी या बड़ी होती है। हमारी सोच। हिंदी फिल्म है। सर उसमें एक मालिक को पिक कामवाली बाई से प्यार हो जाता है। लड़की को सिलाई का बहुत शौक रहता है तो लड़का पूछता है कि क्या तुम दरजी बनना चाहती हो तो लड़की जवाब देती है। फैशन डिजाइनर बनना चाहती हूं। तो आप भी ना थोड़ा बड़ा सोचिए। अगर आपके एरिया में ऑलरेडी कोई दर्जी है । और वह अभी डिस्टल तरीके से कपड़े सिल रहे हैं तो आप कहीं बाहर से ट्रेनिंग ले सकते हैं। किसी शहर में टेलर शॉप पर काम करके वहां से मॉडर्न डिजाइन के कपड़े सिलना सीख सकते। अगर आप लोगों की पसंद और बदलते स्टाइल को समझ कर अपना काम करेंगे तो मार्केट में बने रहना आपके लिए मुश्किल काम नहीं है। 

  1. अगले बिजनेस  आइडिया है। फ्लोर मिल (आटा चक्की)

गांव में अभी भी ऐसे लोग हैं जो चक्की के पैसे हुए आटे की रोटी खाना पसंद करते हैं। वैसे भी बाजार से खरीदा गया थोड़ा महंगा होता ही है और उसमें दूसरे तरह के आटे की मिक्स होते हैं। ऐसे में अगर कोई गेहूं और दूसरे अनाज पीसने वाली चक्की लगवा ले तो उनके पास घर बैठे बिजनेस करने का एक जरिया बन जाएगा। घर का कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकते है। जिससे आपके घर बैठे अच्छी खासी आमदनी हो सकती है

  1. अगले बिजनेस  आइडिया है। डायग्नोस्टिक सेंटर, 

गांव में रहने वाले लोगों का इलाज करवाने के लिए टेस्ट करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है। जहां पर मेडिकल फैसिलिटी होती है। ब्लड टेस्ट ओबीपीएस शुगर टेस्ट होता हैं।  तो लॉजिकल टेस्ट हो ऐसी चीजों। बार-बार कहीं और दौड़ना पॉसिबल नहीं होता है। इसलिए अगर आप एक बार थोलाजिना डायग्नोस्टिक सेंटर खोल लेते हैं तो गांव के आधे से ज्यादा लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएगी और वहां से आप लोगों के सैंपल कलेक्शन टेस्ट करवाना रिपोर्ट चेक करवाने का काम करके इनकम कर सकते हैं।


अगर आपके पास थोड़ा बहुत कैपिटल है तो ऑफिस टेबल शॉप ,टेलर शॉप और इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग शॉप आराम से खोल सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास कैपिटल नहीं है


बिजनेस के लिए लोन कैसे अप्लाई करें। 

 तो लोन लेना सबसे बेहतर होता है। अब लोन लेने की बात सुनकर बहुत से लोग घबरा जाते हैं। गांवों का आर्थिक विकास करने के लिए लगभग सभी सरकारी बैंक पर्सनल लोन पाने का तरीका भी जान लीजिए। वह लोग एक लोन पाने के योग्य होते हैं 


लोन लेने के लिए जरूरी बातें। 

  • जिनकी उम्र 21 से 70 साल के बीच होती है।

  •  इसके लोगों लोन अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए

  •  क्योंकि इसमें किसी लोन का डिपाजिट ना हो। मतलब अगर लोन लिया है तो चुका दिया।

  •  अप्लाई करने दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न के डाक्यूमेंट्स 

  • इस साल का बैंक स्टेटमेंट लगता है। 

  • लोन एप्लीकेशन भर के उसके साथ केवाईसी डॉक्युमेंट्स जोड़ने पड़ते हैं। 

  • अब जो भी बिजनेस करना चाहते हैं उसका प्लान आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर 

1. पैन कार्ड 

2. आधार कार्ड 

3.  वोटर आईडी 

4. ड्राइविंग लाइसेंस 

5. एड्रेस प्रूफ के तौर पर इलेक्ट्रिसिटी बिल पैन कार्ड या राशन कार्ड एसएससी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स लाइसेंस और परमिशन स्कूल जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है। इसके बाद लोन अप्लाई करने पर बैंक अपनी तरफ से कोई इंस्पेक्शन कर सकता है और एप्लीकेशन अप्रूव होने पर लोन दे दिया जाता है। 


लोन लेने के बाद बारी आती है कि मार्केट में दुकान कैसे लें। 

लोकल मार्केट में दुकान कैसे ले सकते हैं बाजार में दुकान लेने के लिए आप लोग कल व्यवस्था समिति से बात कर सकते हैं।

 अपना काम शुरू कर सकते हैं। लोन अप्लाई करने के पहले से ही आप अपने बिजनेस आइडिया पर काम करना शुरू कर दीजिएगा। उसको लेकर के अपनी नॉलेज को बढ़ाना मशीन के बारे में जानना, जरूरी ट्रेनिंग लेना और छोटी मोटी बारीकियों को सीखना किसी भी business के साथ आप जितना जुड़ते जाते हैं उतना  कामयाब होने की संभावना भी उतनी ही बढ़ती जाती है। तो TechTalkSandeep की ए जानकारी आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताइएगा। साथ ही साथ  जिसका जवाब ढूंढ रहे हैं

#HowtoStartBusinessinVillage? #Career #Business

तो उसे कमेंट में लिखिए  

आप से नहीं आर्टिकल में तब तक के लिए कहूंगी धन्यवाद! 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment