सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कैसे पता लगाएं की पैन कार्ड असली है या नकली । PAN Card असली है या नकली कैसे पता लगाएं।

By:   Last Updated: in: ,

 नमस्कार  दोस्तों मैं हूं संदीप और आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग जाने वाले हैं की 

  • पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

  • Pan कार्ड से क्या क्या पता चलता है

  • Fake PAN card number

  • PAN card e filing

  • Pan नंबर क्या होता है

  • PAN Card Status

  • कैसे पता लगाएं कि पैन कार्ड असली है या नकली 

ए सभी दिए गए टॉपिक के ऊपर हम एक-एक करके चर्चा करेंगे और  अगर आप इंटरेस्टेड हो तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।


पैन कार्ड किसे कहते हैं पैन कार्ड क्या है। और यह किसके लिए जारी किया जाता है।


पैन कार्ड एंड परमानेंट  अकाउंट नंबर भारत में जुड़े सभी कामों के लिए आवश्यक दस्तावेज जारी होते हैं 

जैसे कि 

पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं।

  • एक व्यक्ति के लिए

  •  कंपनी के लिए

  •  n.r.i. के लिए

और भी कई तरह के सभी तरह के पैन कार्ड, एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल द्वारा जारी किए जाते हैं। 

अभी तक आपको लग रहा होगा कि हम आयकर इनकम पर कोई ज्ञान देने वाले हैं तो आपका अंदाजा थोड़ा गलत है। हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप अपने पैन कार्ड के असली और नकली होने का पता चुटकियों में कैसे लगा सकते हैं,

कैसे पता लगाएं की पैन कार्ड असली है या नकली । PAN Card असली है या नकली कैसे पता लगाएं।


तो एक बार गूगल करके देखिए हजारों स्टोरी आपको मिल जाएंगे। नकली और एक ही व्यक्ति के एक से अधिक पैन कार्ड होने के तमाम किस्से आए दिन आते ही रहते हैं। पैन कार्ड की नकली होने से लेकर तमाम तरीके के अपराध / फ्रॉड से बचने के लिए और यूं कहें कि उन में कमी लाने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने pan card में QR code लगाना चालू किया है।


उससे पहले जान लेते हैं कुछ जरूरी बातें।


PAN Card असली है या नकली यह पता लगाना आसान बात नहीं है। क्योंकि आजकल कई ऐसे भी लोग है। जो नकली दस्तावेज लेकर घूमते रहते हैं और वे उनका यूज करके लोगों के साथ धोखाधड़ी भी करते हैं। 


E PAN card QR code kya hai ई पैन कार्ड क्यूआर कोड क्या है। 

 फ्रॉड से बचने के लिए Income Tax डिपार्टमेंट ने PAN Card के लिए Quick Response (QR) कोड पेश किया है। 


अगर आपको लग रहा है कि ए PAN CARD नकली है। तो आप उस पर दिए गए QR CODE को स्कैन करके इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए एप्लीकेशन का यूज करना होगा। साथ में जो जो स्टेप बताया गया है उसे भी फॉलो करना पड़ेगा


  

 कि पैन कार्ड क्या है। इसमें क्या होता है और कैसे काम? सब बताने के पहले यह जान लीजिए कि आपके पुराने पैन कार्ड और पैन कार्ड पहले की ही तरह  है। आपको अपना पैन कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपका नया पैन कार्ड है या आपने कार्ड में कोई जानकारी जोड़ी है तो फिर नया वाला ही मिलेगा। एक नंबर और आपके फोटो आपका और आपके पिता या माताजी का नाम होता है। आपके हस्ताक्षर और जन्मतिथि भी इस पर अंकित होते हैं। 

लेकिन जुलाई 2018 के बाद बनने वाले पान कार्ड में एक क्यूआर कोड भी होता है। इसे क्यूआर कोड को एनहांस क्विक रिस्पांस कोड कहा जाता है। QR code वाले पान कार्ड मे सभी जानकारी होती है। इस क्यूआर कोड में क्या है। इन को कैसे स्कैन करना आइए सब को जानते हैं। सबसे पहले आपको बताएंगे।

 

QR code में क्या-क्या होता है। क्यूआर कोड में क्या डाटा स्टार्ट होता है। 

क्यूआर कोड में क्या क्या होता है? नाम जन्मतिथि पैन कार्ड नंबर वन माता पिता का नाम जैसे जानकारी QR code में होती है। यदि किसी संस्था ने कंपनी का है तो उससे जुड़ी जानकारी QR code में मौजूद होती है। क्यूआर कोड को कैसे scan करें। 


फ्रॉड से बचने के लिए Income Tax डिपार्टमेंट ने PAN Card के लिए Quick Response (QR) कोड पेश किया है। यह 2018 से सभी पेन कार्ड QR कोड के साथ आते हैं। 

आने की पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड होता है। इसकी और कोर्ट में कुछ जानकारी स्टार्ट रहती है जैसे कि जिस जिस व्यक्ति का पैन कार्ड है। उसके

  •  पिता का नाम,

  •  माता का नाम,

  •  जन्म तिथि,

  •  सिग्नेचर आदि 

की जानकारी रखता है। इस QR code को scan करने के लिए आपको PAN QR Code Reader एप्लीकेशन का use करना होता है। यह ऐप आपको आसानी से Google Play Store पर मिल जाएगा । जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की प्रोसेस नीचे दिया गया है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने पेन क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर पाएंगे साथ में उसे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो


PAN CARD के QR CODE को ऐसे करें इंस्टॉल। PAN QR Code Reader डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कैसे करें।

पेन क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन इंस्टेल करने के लिए निम्न टॉपिक को फॉलो करें।

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करने 

  2. के बाद PAN QR card reader search करे

  3. PAN QR Code Reader ऐप को डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कर लें।

  4. ध्यान रखें कि केवल NSDL e-Governance Infrastructure Limited द्वारा डेवलप की गई ऐप को ही डाउनलोड करें। ना कि दूसरा


  1. ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें  फिर सभी परमिशन को एलाऊ करें।

  2.  फिर Next पर क्लिक कर दें। इसके बाद Finish पर क्लिक करें।

  3. अब कैमरा ओपन हो जाएगा और स्क्रीन के बीच में आपको एक ग्रीन डॉट दिखाई देने लगेगा। तो अपना पैन कार्ड को नीचे रखकर

  4. कैमरा को QR Code पर ले जाएं 

  5. ध्यान रखें कि ग्रीन आइकन बॉक्स को कोड के सेंटर में हो।

  6. स्कैन होने के बाद वह आपको वह सब जानकारी दिखा देगा, 

  7. जो उस QR कोड से लिंक होगी।


पैन क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले आपके स्मार्टफोन में यह सभी फीचर्स भी होना काफी जरूरी है नहीं तो आप इस क्यूआर कोड को स्कैन नहीं कर पाएंगे तो वह सारी फीचर्स नीचे दी गई है जो आपकी फोन में होना जरूरी है


  • स्मार्टफोन कैमरे में ऑटो फोकस

  •  के साथ 12MP से अधिक का कैमरा होना चाहिए। 

  • कैमरा और QR Code के बीच कम से कम 10 सेमी की दूरी रखें। तो ही स्कैन कर पाएगा

  • पेन कार्ड को अच्छे से साफ कर लें 

  • ध्यान दें कि QR Code पर कोई डैमेज न हो।

 मैं हूं आपके साथी संदीप है। और इसी तरह की टॉपिक जानते रहिए मेरी वेबसाइट TechTalkSandeep में न्यू टॉपिक के बारे में जानने के लिए Bell आइकन पर क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment